नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। दिल्ली के साथ ही आसपास के इलाकों में अचानक मौसम ने करवट ली और दिन में घना अंधेरा छा गया। इसके साथ ही तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश भी देखने को मिली है। हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही अच्छी बारिश की संभावना जताई थी। तेज हवाओं के साथ बारिश के चलते दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ गिरने की भी खबर आ रही है। वहीं, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के इलाकों में भी झमाझम बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है। वहीं, तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश के बीच ग्रेटर नोएडा में चल रही मोटो जीपी रेस को भी रोक दिया गया। तेज बारिश के चलते ग्राउंड में लगे तंबू और होर्डिंग्स भी उखड़ गए। इससे दूर से आने वाले दर्शकों में निराशा देखने को मिली।