बुलंदशहर। यूपी के शोहदों के हौंसले बुलंद हैं, पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद भी शोहदे सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां बुलंदशहर में स्कूल से घर लौट रहीं दो बहनों को शोहदों ने रास्ते में रोक लिया। बड़ी बहन को कमरे बंद कर उसके दोस्त ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जबकि आरोपित छात्र के दोस्तों ने छात्रा की छोटी बहन को बंधक बनाकर रखा। करीब दो घंटे तक कमरे बंद रही छात्रा ने आपबीती स्वजन से बताई। पीड़िता की मां की तहरीर पर तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दो को पूछताछ के लिए बैठा लिया है। गुलावठी थाना क्षेत्र निवासी दो सगी बहनें एक कन्या इंटर कालेज में कक्षा 10 और 11 की छात्राएं हैं। 18 सितंबर 2023 को दोनों बहनें स्कूल आई तो पता चला कि एक अध्यापिका का देहांत हो गया है और अवकाश घोषित कर दिया गया। दोनों बहनें घर लौटने लगीं तो एक धार्मिक संस्था के आश्रम के सामने तीन किशोर छात्रों ने दोनों बहनों को रोक लिया। बड़ी बहन की इन तीनों में से एक किशोर से दोस्ती थी। आरोपित किशोर अपनी दोस्त को आश्रम में स्थित एक कमरे में खींचकर ले गया और दरवाजा बंद कर लिया। छोटी बहन ने विरोध किया तो उसके दो दोस्तों ने उसे बंधक बना लिया और चुपचाप खड़े रहने की धमकी दी।