दिल्ली में वापस लिया गया GRAP-4, 50 फीसदी कर्मी वर्क फ्रॉम, ट्रकों की एंट्री पर बैन और बंद किये गए थे प्राइमरी स्कूल

Spread the love

07/11/2022, दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में प्रदूषण (Pollution) कम होने के बाद शहर में लगी तमाम पाबंदियों को हटा दिया गया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने ऐलान किया है कि 9 नवंबर से दिल्ली में प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पिछले दिनों प्रदूषण का स्तर 450 से ज्यादा पहुंच गया था. इसकी वजह से CAQM ने GRAP-4 के प्रतिबंध दिल्ली-एनसीआर में लागू किए. इसके तहत ट्रकों की एंट्री पर बैन, प्राइमरी स्कूल बंद किए गए थे, दिल्ली में सरकारी दफ्तर में 50 फीसदी कर्मी वर्क फ्रॉम होम पर थे.

दिल्ली में वापस लिया गया GRAP-4

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पिछले 2 दिनों से प्रदूषण के स्तर में सुधार दिखा है. कल और आज औसत प्रदूषण AQI 350 पर मापा गया है. पराली जलने की घटनाओं में कमी है और हवा का रुख बदला है. कल रात CAQM ने निर्देश दिए कि GRAP-4 वापस लिया गया.

ट्रकों की एंट्री पर पाबंदी हटी

उन्होंने कहा कि GRAP-3 के प्रतिबंध जारी रहेंगे. ट्रकों की एंट्री पर पाबंदी हटा दी गई है. दिल्ली में जो वर्क फ्रॉम होम के निर्देश दिए गए थे, उन्हें वापस ले लिया गया है. आज से फुल कैपेसिटी पर काम हो रहा है. फेज-3 में कंस्ट्रक्शन डिमोलिशन पर बैन था, फेज-4 में एक्स्ट्रा बैन था जिसे वापस लिया गया है. प्राइवेट निर्माण का काम अभी भी बैन रहेगा.

9 नवंबर से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल

गोपाल राय ने आगे कहा कि पर्यावरण सेवा के तहत नई बसें हायर की जा रही हैं. दिल्ली में प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए गए थे. 9 नवंबर से प्राइमरी स्कूल खुलेंगे. 5वीं कक्षा से ऊपर के स्टूडेंट्स के लिए आउटडोर एक्टिविटी बंद थीं. उनपर रोक हट गई है.