उत्तराखंड समेत दिल्ली-NCR में डोली धरती, भूकंप की तीव्रता 5.4 आंकी गई

Spread the love

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। यह झटके कुछ सेकेंड तक महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि करीबन 20 से 30 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता 5.4 थी। वहीं, खबर है कि दिल्ली के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं। वहीं, भूकंप के गवाह बने लोगों का कहना है कि लंबे वक्त के बाद राजधानी दिल्ली ऐसे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि, इससे पहले जो भूकंप के झटके महसूस किए जाते थे, वो महज 2 या 3 सेकेंड का ही होता था, लेकिन इस इस ना महज इसकी समय अधिक रहा है, बल्कि पूर्ववर्ती अनुभव के आधार पर तीव्रता भी अधिक बताई जा रही है।

दिल्ली भूकंप की लेटेस्ट वीडियो

उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में भूकंप के झटके महसूस किये गए.. जिसकी अवधि करीब 10 सेकंड तक रही। हालांकि तीव्रता और भूकंप के केंद्र की अभी तक जानकारी नही मिल पाई है। वहीं दिल्ली एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। टनकपुर में भी आया भूकंप लोग निकले घरों से बाहर।

नैनीताल हल्द्वानी सहित कई इलाकों में महसूस किए गए भूकंप के झटके।

उत्तराखंड समेत दिल्ली एनसीआर,और उत्तरप्रदेश के कई इलाकों में तेज भूकंप के झटके किये गए महसूस
5.4 रिएक्टर स्केल पर रही तीव्रता
30 सेकेंड तक रहा भूकंप