राहुल गांधी के खिलाफ फेक न्यूज चलाने का मामलाः सुप्रीम कोर्ट पहुंचे जी न्यूज के एंकर रंजन! कल होगी सुनवाई, फिर घर पर पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस

Spread the love

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ फेक न्यूज चलाने के मामले में फंसे जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन आज सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए। इस दौरान उनके वकील ने मामले में जल्द सुनवाई की मांग की, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई के लिए तैयार हुआ। उनके वकील सिद्धार्थ लूथरा ने कहा कि रोहित को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बाद में जमानत पर रिहा किया था। छत्तीसगढ़ की पुलिस अब रोहित को गिरफ्तार करना चाहती है। उधर एंकर रोहित रंजन के आवास पर आज छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस फिर पहुंची, लेकिन पुलिस को रोहित रंजन घर पर नहीं मिले। बताया जा रहा है कि उनके फ्लैट पर जाने से पहले गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपने आने की सूचना दी।
बता दें कि मामले की शुरुआत 3 जुलाई से हुई। छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के सिविल लाइन थाने में FIR हुई। आरोपी बनाए गए जी ग्रुप के चेयरमैन, निदेशक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले एंकर रोहित रंजन। भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की तहरीर पर एक्शन हुआ। रायपुर पुलिस ने धोखाखड़ी, गाली गलौच, साजिश रचने, धमकी देने जैसी धाराओं में लिखा पढ़त की।