नई दिल्ली। क्या आपने प्रधानमंत्री मोदी की सोने की मूर्ति को देखा है ? अगर नहीं तो इस आर्टिकल में हम आपको पीएम मोदी की सोने की मूर्ति दिखाने वाले हैं जो कि बॉम्बे गोल्ड प्रदर्शनी रखी गई है। इसका वजन 156 ग्राम बताया जा रहा है और यह कलाकार द्वारा बनाई गई है। इस सोने की मूर्ति का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता मेगा स्टार अमिताभ बच्चन और रजनीकांत से भी ज्यादा है। PM मोदी की सोने की मूर्ति का वीडियो दो दिन पहले हुई बॉम्बे गोल्ड प्रदर्शनी का है। मोदी की सोने की मूर्ति घूमती हुई दिख रही है। इसके नीचे मूर्ति का वजन 156 ग्राम लिखा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इतने कम सोने में इतनी खूबसूरत मूर्ति बनाना कलाकार की कलाकारी है। हालांकि कलाकार के नाम की जानकारी वायरल वीडियो में नहीं बताई गई है।
PM नरेंद्र मोदी की यह मूर्ति बॉम्बे गोल्ड प्रदर्शनी में सजी थी। तथा इसपर यूजर्स ने ट्विटर पर पीएम मोदी की सोने की मूर्ति को शेयर करते हुए लिखा कि अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जैसे दुनिया भर के लोकप्रिय लोगों की मोम की मूर्तियां ही बनी हैं। मोदी ने इनको भी पीछे छोड़ दिया है, इसलिए उनकी सोने की मूर्ति बनी है। इतना ही नहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि धनतेरस पर इंदौर की एक सर्राफा दुकान पर मोदी की चांदी की मूर्ति बिकी थीं। 150 ग्राम चांदी की बनीं ये मूर्तियां 11 हजार रुपए में बिकी थीं। सर्राफा व्यापारी ने इसे मुंबई से ऑर्डर देकर बनवाया था। मूर्तियां अलग-अलग मुद्राओं और कुर्तों वाली थीं।
आपको बता दें कि इंदौर के सर्राफा बाजार में सजीं मोदी की ये चांदी की मूर्तियां 7 इंच ऊंची हैं। इंदौर के छोटा सर्राफा के व्यापारी निर्मल वर्मा ओल्ड राजमोहल्ला में रहने वाले है। वह PM नरेंद्र मोदी को आइकॉन मानते हैं। निर्मल भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी हैं। वे पिछले काफी वक्त से हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के अभियान को आगे बढ़ा का काम कर रहे हैं। इंदौर के निर्मल वर्मा काफी वक्त से PM मोदी के चांदी के सिक्के, नोट दुकान से सेल करते आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने मुंबई के ज्वेलर्स के एक ग्रुप पर PM नरेंद्र मोदी की चांदी की मूर्तियां देखीं। इसके बाद उन्होंने स्पेशल ऑर्डर देकर ये मूर्तियां बनवाईं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष डिजाइन वाला कुर्ता पहनते हैं। जिसकी आस्तीन हाफ शर्ट की तरह शॉर्ट रहती है। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से यह कुर्ता और उनके स्टाइल की जैकेट ट्रेंड में हैं। युवाओं में इस स्टाइल के कुर्ते का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।