उत्तराखंड: सफेदपोश अपराधी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई! लगेगा गैंगस्टर एक्ट, जब्त होगी संपत्ति

Spread the love

उत्तराखंड में बढ़े व्हाइट कॉलर क्राइम के खिलाफ देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने मुहिम शुरू कर दी है। एसएसपी ने अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ मासिक बैठक के दौरान सख्त लहजे में कहा कि ‘व्हाइट कॉलर क्राइम’ करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नारकोटिक्स एक्ट में नशा तस्करों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी नशा तस्करों की हिस्ट्रीशीट खोली जाए। साथ ही सभी थाना प्रभारी स्ट्रीट क्राइम्स पर विशेष फोकस करेंगे। स्ट्रीट क्राइम्स पर तत्काल संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

बैठक के दौरान एसएसपी ने कहा कि भूमि संबंधित धोखाधड़ी और ऐसे अपराध जो सफेदपोश अपराधी संगठित गैंग बनाकर कर रहे हैं सभी थाना प्रभारी ऐसे सफेदपोश अपराधियों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इन अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए उनकी संपत्तियों के जब्तीकरण की कार्रवाई की जाए। साथ ही सभी थाना प्रभारी मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करेंगे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ‘व्हाइट कॉलर क्राइम’ यानी भूमि संबंधित धोखाधड़ी जैसे किसी ओर की जमीन धोखाधड़ी से दस्तावेज तैयार करके किसी और को बेच देना। ऐसे मामले देहरादून में समस्या की तरह बढ़ रहे हैं। साथ ही ‘व्हाइट कॉलर क्रिमिनल्स’ और नशा तस्करों के खिलाफ भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रत्येक महीने सम्मानित किया जाएगा।