पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सेल ने इस हत्याकांड में शामिल दो प्रमुख शूटर को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के अनुसार उन्होंने शूटरों के मॉड्यूल के हेड को भी पकड़ा है. पुलिस को गिरफ्तार आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुआ है. बता दें कि दिल्ली पुलिस के अलावा इस मामले में पंजाब पुलिस ने अभी तक कुल 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की थी. साथ ही पुलिस ने हत्याकांड के लिए जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को मुख्य साजिशकर्ता भी माना था. खास बात ये है कि पुलिस ने इस पूरे मामले को एक छोटे से क्लू की मदद से सुलझाने का दावा किया था.
मूसेवाला की हत्या 29 मई की शाम पांच बजे की गई थी. घटना के समय मूसेवाला अपनी एसयूवी में दो अन्य लोगों के साथ सवार थे. घटना के बाद से पुलिस की कई टीमें हत्याकांड में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी थी. जांच के दौरान ही पुलिस को ख्याला गांव में लावारिस हालात में खड़ी एक बोलेरो कार की जानकारी मिली.
पुलिस टीम ने जब कार की जांच की तो उन्हें कार के अंदर से एक पेट्रोल पंप का बिल मिला. बाद में पुलिस ने इसी बिल की मदद से उस पंट्रोल पंप का पता लगाया. पंप कर्मचारियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि घटना को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने इसी पंप से अपनी गाड़ी में तेल भरवाया था. बस इसी एक क्लू की मदद से पुलिस बाद में इस गिरोह तक पहुंची. बता दें कि मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक एसआईटी गठित की थी ताकि इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.