आगरा। यूपी पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एटीएम उखाड़ कर ले जाने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले यूपी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गोली लग गयी, जिसके चलते वह घायल हो गया। इस दौरान 3 बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। बता दें कि तोरा पुलिस चौकी से महज 400 मीटर की दूरी पर 24 दिसंबर की रात बदमाश वारदात को अंजाम दिए थे। SSP ने बताया था कि ATM में गार्ड की तैनाती नहीं थी। आठ लाख 20 रुपए ATM में थे। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक कार, 5 लाख रुपए, 3 तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। तीन बदमाशों ने पुलिस पर निशाना साधते हुए फायरिंग की। इसके बाद जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान जाहुल पुत्र खलील निवासी भादस थाना नगीना, नूह हरियाणा और सद्दाम पुत्र मजीद निवासी नलहड़, नूह, हरियाणा और नासिर पुत्र धनमत खा निवासी कोलगाम थाना फिरोजपुर, झिरका हरियाणा है।
Anil Kumar
Editor