हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को SC से राहत, टिप्पणी करने पर दी ये चेतावनी

Spread the love

नई दिल्ली। पीएम मोदी के पिता को अपशब्द कहने के मामले में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो विमान से उतारकर असम पुलिस की अनुशंसा पर गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस इस गिरफ्तारी का विरोध कर रही है। बता दें कि बीते दिनों अदानी मामले में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के पिता का अपमान किया था, जिसका वीडियो भी प्रकाश में आया था। उधर, अब इसी बीच पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

खबर है कि उन्हें तीन बजे दिल्ली कोर्ट में पेश किया जाएगा। अब ऐसे में कोर्ट इस पूरे मामले में क्या कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। लेकिन, उससे पहले आपको बता दें कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ की गिरफ्तारी का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। दरअसल, वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेका अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को चुनौती दी है। याचिका में पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर रोक और अलग-अलग राज्यों में दर्ज प्राथमिकी को क्लब करने की मांग की गई है।

इसके अलावा पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के विरोध में सभी कांग्रेस नेता दिल्ली एयरपोर्ट पर विरोध करने बैठ गए। यहां तक की पीएम मोदी के विरोध में नारेबाजी भी करने लगे। कई नेता मोदी तेरी कब्र खोदेंगे जैसे शर्मनाक नारे लगाते हुए भी नजर आए। इस बीच विरोध प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला भी पीएम मोदी के विरोध में शर्मनाक नारे लगाते हुए थी। उन्होंने प्रधानमंत्री के संदर्भ में विवादित टिप्पणी भी कर दी। जिसका वीडियो भी प्रकाश में आया है।

सुप्रीम कोर्ट में पवन खेड़ा की तरफ से अभिषेक सिंघवी पेश हुए। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि खेड़ा ने उसी समय माफी मांग ली थी, यह सिर्फ स्लिप ऑफ टंग (अनजाने में कही बात) का मामला था। सिंघवी ने गिरफ्तारी पर रोक की मांग की है। दूसरी तरफ असम पुलिस की तरफ से पेश वकील ने कोर्ट को बताया कि पवन खेड़ा को उन्होंने गिरफ्तार किया है और ट्रांजिस्ट रिमांड के लिए उनको कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

क्या है मामला?

पवन खेड़ा ने हाल ही में अडानी के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था, अगर अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी बना सकते हैं तो नरेंद्र ‘गौतम दास’ मोदी को क्या दिक्कत है? हालांकि बयान देने के बाद खेड़ा ने अपने आसपास मौजूद लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने प्रधानमंत्री का मिडिल नेम सही पुकारा है? खेड़ा ने इस पर कहा कि ‘नरेंद्र गौतम दास मोदी को क्या समस्या है?’ कांग्रेस नेता ने बाद में पूछा, ‘क्या यह गौतम दास या दामोदर दास है?’ इस दौरान पवन हंसते हैं और यह कहते हुए तंज करते हैं कि भले ही नाम दामोदर दास है, लेकिन उनके काम गौतम दास के समान हैं। बाद में एक ट्वीट में खेड़ा ने स्पष्ट किया कि वह वास्तव में प्रधानमंत्री के नाम को लेकर भ्रमित थे।

असम में केस हुआ दर्ज

पवन खेड़ा के इस बयान पर काफी बवाल मचा है। बीजेपी लगातार इस मामले में कांग्रेस पर निशाना साध रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस मामले में कांग्रेस पर हमला बोला था। उधर, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी कहा था कि देश कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा। इस मामले में यूपी के लखनऊ और वाराणसी, जबकि असम के दीमा हसाओ में खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसी मामले में असम पुलिस ने दिल्ली पुलिस से खेड़ो को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया था। असम पुलिस का कहना है कि उन्हें स्थानीय कोर्ट में पेश कर असम लाया जाएगा। जहां उनसे पूछताछ की जाएगी।

कांग्रेस ने कहा- ये तानाशाही

कांग्रेस नेताओं ने एयरपोर्ट पर खेड़ा की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान तमाम नेता धरने पर भी बैठ गए। कांग्रेस ने ट्वीट कर बताया कि आज इंडिगो की फ्लाइट 6E-204 से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली से रायपुर जा रहे थे। सभी फ्लाइट में बैठ चुके थे, उसी वक्त हमारे नेता पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतरने को कहा गया। ये तानाशाही रवैया है। तानाशाह ने अधिवेशन से पहले ED के छापे मरवाए और अब इस तरह की हरकत पर उतर आया. दरअसल, कांग्रेस का छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कल से अधिवेशन शुरू होने जा रहा है।