खटीमा पुलिस को मिली बडी कामयाबी, तीन तस्कर भारी मात्रा में अफीम के साथ गिरफ्तार।

Spread the love

खटीमा कोतवाली पुलिस के द्वारा लाखों की अफीम के साथ 3 अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है यह तीनों अफीम तस्कर उत्तर प्रदेश से अफीम की खेप को लाकर उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्रों में सप्लाई करने का काम किया करते थे खटीमा पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर तीनों ही अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया और इनके कब्जे से 1 किलो 758 ग्राम अफीम बरामद की गई है, गिरफ्तार किए गए तीनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर और पीलीभीत जनपद के रहने वाले हैं.. तीनों आरोपियों के नाम धर्मेंद्र कुमार और पंकज शुक्ला निवासी शाहजहांपुर  एवं हरीश कुमार निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश  है.. जिले के एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के के द्वारा एसएसपी ऑफिस रुद्रपुर में खुलासा करते हुए बताया गया कि खटीमा कोतवाली पुलिस के द्वारा बिस्टी रोड मजगमी तिराहा मझोला चौकी क्षेत्र से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तीनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं उनके कब्जे से पुलिस के द्वारा 1 किलो 758 ग्राम अफीम बरामद की गई है.. बरामद की गई अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 14 लाख रुपये बताई जा रही है.. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।