बड़ी खबरः गुजरात दंगों के मामले में गुजरात एटीएस की बड़ी कार्रवाई! सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को हिरासत में लिया, सांताक्रूज थाने में चल रही पूछताछ

Spread the love

नई दिल्ली। गुजरात दंगों के मामले में आज एटीएस ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को हिरासत में ले लिया है। इससे पहले आज गुजरात एटीएस की दो टीमें मुंबई पहुंची। यहां से एक टीम सांताक्रूज पुलिस स्टेशन गई तो दूसरी टीम मुंबई पुलिस के साथ तीस्ता सीतलवाड़ के जुहू स्थित घर पहुंची। बताया जा रहा है कि टीम उन्हें हिरासत में लेकर सांताक्रूज थाने पहुंच गई है। फिलहाल मुंबई पुलिस अभी गुजरात पुलिस के दिए गए दस्तावेजों की जांच कर रही है इसके बाद एटीएस सामाजिक कार्यकर्ता को अपने साथ अहमदाबाद मुख्यालय ले जायेगी।
गौरतलब है कि 24 जून को सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात दंगे पर एसआईटी की रिपोर्ट के खिलाफ दाखिल याचिका को रद्द कर दिया था। इस याचिका को जाकिया जाफरी ने दाखिल किया था। कोर्ट ने याचिका रद्द करते हुए कहा था तीस्ता सीतलवाड़ के बारे में और छानबीन की जरूरत है, क्योंकि तीस्ता इस मामले में जकिया जाफरी की भावनाओं का इस्तेमाल गोपनीय ढंग से अपने स्वार्थ के लिए कर रही थी।
कोर्ट ने कहा था कि तीस्ता सीतलवाड़ इसीलिए इस मामले में लगातार घुसी रही,ए क्योंकि जकिया अहसान जाफरी इस पूरे मामले में असली पीड़ित हैं।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सात महीने पहले 9 दिसंबर 2021 को जाकिया जाफरी की याचिका पर मैराथन सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था। गुजरात दंगों की जांच के लिए बनी एसआईटी ने तब गुजरात के मुख्यमंत्री रहे अब के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दी थी।