बड़ा खुलासाः पत्रकार जुबैर को मध्य-पूर्वी देशों और पाकिस्तान के ट्विटर हैंडल से मिल रहा था समर्थन! धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में लिए गए हैं हिरासत में

Spread the love

नई दिल्ली। धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में हिरासत में लिए गए ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को लेकर दिल्ली पुलिस लगातार बड़े-बड़े खुलासे कर रही है। सूत्रों की मानें तो फैक्ट-चेकर मोहम्मद जुबैर के समर्थन में ट्वीट करने वाले अधिकांश ट्विटर हैंडल मध्य-पूर्वी देशों और पाकिस्तान के थे। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, ‘सोशल मीडिया विश्लेषण के दौरान हमने पाया कि जुबैर की गिरफ्तारी के बाद अधिकांश ट्विटर अकाउंट यूएई, बहरीन, कुवैत और पाकिस्तान जैसे देशों के थे।’ 33 वर्षीय फैक्ट-चेकर वर्तमान में पुलिस हिरासत में है और उसके एक आपत्तिजनक ट्वीट पर पूछताछ की जा रही है जिसे उसने 2018 में पोस्ट किया था।
जुबैर के उक्त ट्वीट के बाद, सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स बढ़ गए और वहीं से बहस और नफरत फैलाने का सिलसिला शुरू हो गया। सोमवार को इस मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद भी ट्विटर पर हैशटैग आई सपोर्ट जुबैर जैसे हैशटैग लंबे समय तक ट्रेंड करते रहे और फैक्ट-चेकर की गिरफ्तारी प्राइमटाइम बहस का केंद्र बन गई।