श्रद्धा मर्डर केस में बड़ा खुलासा, ब्रेकअप करना चाहती थी श्रद्धा

Spread the love

श्रद्धा मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि श्रद्धा आफताब से ब्रेकअप करना चाहती थी. यह बात आफताब को नागवार गुजरी और उसने बेरहमी से श्रद्धा की हत्या कर दी.

दरअसल, दिल्ली पुलिस के मुताबिक, श्रद्धा आफताब के रवैए और मारपीट से तंग आ गई थी. ऐसे में उसने आफताब से अलग होने का फैसला कर लिया था. वह आफताब से ब्रेकअप करना चाहती थी. 3-4 मई को श्रद्धा ने अलग होने का फैसला भी कर लिया था. लेकिन आफताब को यह बात पसंद नहीं आई और उसने श्रद्धा की हत्या कर दी.

श्रद्धा मर्डर केस में अब तक हुए ये बड़े खुलासे
श्रद्धा की हत्या के खिलाफ आयोजित हिंदू एकता मंच के कार्यक्रम में हंगामा, महिला ने शख्स को चप्पल से पीटा
पूनम ने अपने बेटे के साथ मिलकर अंजन दास का मर्डर किया था
पहले पति की तलाश, दो बार लिव-इन, फिर कत्ल… मां-बेटे की खूनी साजिश
1- आफताब की निशानदेही पर 13 हड्डियां अभी तक मिल गई हैं. जबड़ा भी मिल चुका है.
2- बाथरूम और किचन के अलावा CFSL को बैडरूम से भी खून के धब्बों के सैंपल मिले.
3- दिल्ली पुलिस ने कुछ हथियार बरामद किए है, ये हथियार जंगल और आफताब के फ्लैट से मिले हैं. किस हथियार से शव को काटा गया, ये सीएफएसएल रिपोर्ट के बाद पता लगेगा.
4- पुलिस ने गुरुग्राम से भी कुछ बॉडी पार्ट रिकवर किए हैं.
5- अभी तक की जांच में लगता है कि श्रद्धा आफताब को छोड़ना चाहती थी, वो उसकी प्रताड़ना से परेशान हो चुकी थी, 3-4 मई को दोनों का फैसला हुआ था हम अलग-अलग रहेंगे. यह बात आफताब को पसंद नहीं आई, उसे डर था कि श्रद्धा किसी और के साथ इन्वॉल्व हो जाएगी.
6- बद्री की अभी तक भूमिका संदिग्ध नहीं लगी. उसने बस इन्हें ये फ्लैट दिखवाया था.
7- दिल्ली पुलिस के पास कोई चश्मदीद नहीं है, ये केस में सबसे बड़ी दिक्कत है.
8- पुलिस ने फ्लैट से कुछ कपड़े भी बरामद किए हैं जो CSFL जांच के लिए भेजे हैं, रिपोर्ट आना बाकी है.
9- पुलिस को शक है कि जब सितंबर अक्टूबर में मुंबई पुलिस ने आफताब को पूछताछ के लिए बुलाया था, उस वक्त श्रद्धा के कुछ बॉडीपार्ट्स फ्लैट पर थे और वह पुलिस को गुमराह कर रहा था.
10- अभी तक की जांच में लग रहा है कि श्रद्धा की हत्या सोची समझी साजिश का हिस्सा थी.
11- आफताब के मां बाप दिल्ली पुलिस के रडार पर नहीं हैं, आफताब ने हत्या करने के बाद मां बाप को कुछ नहीं बताया. उनका इस मामले में कोई रोल नहीं है.
12- दिल्ली पुलिस ने गूगल pay, pay tm, bumble dating app, facebook, इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को चिट्ठी लिखकर आफ़ताब के एकाउंट्स की डिटेल्स मांगी थी. कुछ डिटेल मिल गई है. गूगल ब्राउजिंग में कुछ संदिग्ध लिंक मिले हैं, जिन्हें आफताब ने सर्च किया था.
13- आफताब बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट है. जब उससे पूछताछ होती है, तो बहुत तेजी से और रिलेक्स होकर जवाब दे रहा है, जिससे लगता है कि वह सोचे समझे जवाब देता है.

1 दिसंबर को आफताब का नार्को टेस्ट
दिल्ली पुलिस आफताब का 1 दिसंबर को नार्को टेस्ट कराएगी. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से 1 दिसंबर को नार्को टेस्ट कराने का आवेदन दिया है. पहले 5 दिसंबर को नार्को टेस्ट कराने की डेट फाइनल हुई थी. दिल्ली पुलिस आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट भी करा चुकी है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, श्रद्धा के लापता होने की शिकायत मुंबई में दर्ज कराई गई थी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने आफताब को पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया था. उस दौरान उसके फ्रिज में श्रद्धा के शव के टुकड़े थे. सूत्रों के मुताबिक, अब तक 13 हड्डियां बरामद हुई हैं. जो महरौली जंगल के आसपास के इलाके से भी बरामद हुईं.

12 नवंबर को गिरफ्तार हुआ था आफताब
आरोप है कि आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या की थी. दोनों 8 मई से दिल्ली के महरौली में फ्लैट में लिव इन में रह रहे थे. इससे पहले दोनों मुंबई रहते थे. 18 मई को श्रद्धा और आफताब का झगड़ा हुआ था. इसके बाद आफताब ने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आफताब ने उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखा. वह रोज रात में महरौली के जंगल में शव के एक टुकड़े को फेंकने जाता था. पुलिस ने आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था. अभी उसका पॉलीग्राफी टेस्ट चल रहा है. इसके बाद उसका नार्को टेस्ट होना है.

हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद

दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा की हत्या के बाद टुकड़े करने में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है. इसी से आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे. इससे पहले आफताब के फ्लैट से दिल्ली पुलिस ने 5 चाकू बरामद किए थे. पुलिस को आशंका है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद शव काटने के लिए अलग अलग हथियारों का इस्तेमाल किया है.