नई दिल्ली। मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां राजधानी इंफाल में पांच लोगों को छुड़ाने के लिए पुलिस स्टेशनों पर धावा बोला गया, जिसके बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। हथियार रखने और फेक यूनिफॉर्म पहनने के आरोप में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों की रिहाई के लिए मणिपुर की घाटी में विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। गुरुवार को बड़ी संख्या में महिला प्रदर्शनकारियों द्वारा विभिन्न पुलिस स्टेशनों को घेरने के बाद यह प्रदर्शन हिंसक हो गए। इंफाल पश्चिम के सिंगजामेई पुलिस स्टेशन में स्थिति खास तौर से बिगड़ गई, जहां प्रभारी अधिकारी के आवास में भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई में आंसू गैस के गोले छोड़े, जिसमें तीन नागरिक घायल हो गए। 16 सितंबर को, आधिकारिक वर्दी के दुरुपयोग के लिए आईपीसी, शस्त्र अधिनियम, गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की कई धाराओं के तहत इंफाल पूर्व के कोंगा से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था।