संसद का विशेष सत्रः दिनभर चला वार-पलटवार का दौर! पढ़ें आखिर खड़गे ने सभापति से क्यों कहा, आप ही हमारे रखवाले

Spread the love

नई दिल्ली। संसद के विशेष सत्र के दौरान आज सरकार और विपक्ष में जमकर वार-पलटवार का दौर चला। सत्र की शुरुआत में पीएम मोदी ने जी20 की सफलता का जिक्र किया और कहा कि अब देश विकास के नए पथ पर चल रहा है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में अब नाम बदलने की बात होती है, उसके हालात बदलने की नहीं। इस बीच राज्यसभा में बोलते हुए खरगे ने राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ से एक खास अपील की। खरगे ने कहा कि हमें बाहर तो बोलने का मौका नहीं मिलता, यहां संसद में तो बोलने देना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि संसद में सभी को बोलने का मौका मिलना चाहिए। खरगे ने कहा कि अगर विपक्ष का नेता कुछ थोड़ा सा भी बोले तो उसपर कार्रवाई हो जाती है, लेकिन भाजपा के सांसद कुछ भी बोले उन्हें कुछ नहीं कहा जाता। खरगे ने आगे धनखड़ से कहा कि आप हमारे रखवाले (अभिभावक) हैं। अगर हमारे साथ कोई अन्याय होता है, तो आपको ही हमारी रक्षा करनी होगी। खरगे ने कहा कि हम पहले से ही संसद में संख्या के आधार पर कम हैं, अगर एनडीए के सांसद हम पर हमला करेंगे तो हम आपके पास ही रोते हुए आएंगे।