पौड़ी। जिले के शराबी शिक्षक पर शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के निर्देश और खंड शिक्षा अधिकारी कोट ब्लॉक की जांच रिपोर्ट मिलते ही नशेड़ी शिक्षक को प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी ने सस्पेंड कर दिया। बताते चलें कि सोशल मीडिया पर शराबी सरकारी शिक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया है और शराबी शिक्षक पर एक्शन लिया। शिक्षक वर्तमान में राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रणाकोट में सेवा दे रहा है। ग्रामीणों की शिकायत थी की शिक्षक हर रोज शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचता था ग्रामीणों ने शराबी शिक्षक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला, तो उच्च शिक्षा मंत्री ने भी वीडियो का संज्ञान लिया। वहीं शिक्षा विभाग ने शिक्षक पर जांच बैठा दी थी जांच रिपोर्ट मिलते ही प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी ने शराबी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया।