बड़ी खबरः भाजपा सांसद बिधूड़ी की टिप्पणी पर गरमाई सियासत! ओवैसी बोले- वो दिन दूर नहीं जब संसद में होगी मुसलमानों की मॉब लिंचिंग

Spread the love

नई दिल्ली। भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की अपमानजनक टिप्पणी को लेकर सियासत लगातार गरमाती जा रही है। इसको लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा किवह दिन दूर नहीं जब संसद में किसी मुसलमान की मॉब लिंचिंग होगी। एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि हम देखते हैं कि एक बीजेपी सांसद संसद में एक मुस्लिम सांसद को गाली देता है। लोग कह रहे हैं कि उन्हें संसद में ये सब नहीं कहना चाहिए था, लोग कह रहे हैं कि उनकी जुबान ख़राब थी। ये उस जनता का प्रतिनिधि है जिसे आपने वोट दिया था। इसके साथ ही हैदराबाद के सांसद ने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब देश की संसद में एक मुस्लिम की मॉब लिंचिंग होगी। उन्होंने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कहां है आपका ‘सबका साथ, सबका विकास’? इस देश के प्रधानमंत्री एक शब्द नहीं बोलेंगे। मोदी पर निशाना साधते हुए, ओवैसी ने पूछा, “आपका ‘सबका साथ, सबका विकास” कहां है, वह “एक शब्द भी नहीं बोलेंगे।” असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और लालू यादव की पार्टी (आरजेडी) के नेता संसद में मुसलमानों का नाम लेने से डरते हैं। मैंने खड़े होकर कहा कि मुस्लिम और ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए… वे मुझसे कहते रहते हैं कि मैं महिलाओं के खिलाफ हूं, लेकिन सच्चाई यह है कि आप महिलाओं, ओबीसी और मुसलमानों के खिलाफ हैं।