नई दिल्ली। प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जानकारी देते हुए कहा कि 13 नवंबर से ऑड ईवन लागू नहीं होगा, अभी इसको स्थगित कर दिया है। गोपाल राय ने कहा कि अगर आगे स्थिति गंभीर होती है तो इस पर विचार किया जाएगा। गोपाल राय ने कहा कि पिछले 10 दिनों से दिल्ली में हवा की गति धीमी थी और इसकी वजह से प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया था। लेकिन गुरुवार रात से बारिश हो रही है। उसके बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 हो गया है और आगे यह और कम होगा। गोपाल राय ने कहा कि अगर दिल्ली में प्रदूषण बढ़ेगा तो ऑड ईवन पर फिर से विचार किया जाएगा। दिवाली के बाद दिल्ली सरकार प्रदूषण के मामले पर समीक्षा बैठक करेगी और उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट में 7 नवंबर को ऑड-ईवन पर सुनवाई हुई थी और इस योजना की प्रभावशीलता पर सवाल उठाया गया था। इसके बाद दिल्ली सरकार ने बुधवार को कहा था कि इसकी समीक्षा होगी और आदेश जारी किए जाने के बाद ही योजना को लागू करने पर निर्णय किया जाएगा। ऑड-ईवन योजना की शुरुआत 2016 में की गई थी। वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के तहत इस योजना की शुरुआत की गई थी।