बड़ी खबरः चार राज्यों में मतगणना! रूझान देख आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल-प्रियंका को दी सलाह, अगर ये काम नहीं किया तो AIMIM जैसी होगी कांग्रेस की हालत

Spread the love

नई दिल्ली। चार राज्यों में मतगणना जारी है। रूझानों की बात करें तो तीन राज्यों में भाजपा आगे चल रही है। राजस्थान की बात करें तो यहां बीजेपी 111 और कांग्रेस 73 सीटों पर आगे चल रही है। इन सबके बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि उनकी पार्टी सनातन धर्म का विरोध करने से डूब गई। रुझानों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पिछड़ने पर पार्टी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “सनातन धर्म का विरोध करने से पार्टी डूब गई है। इस देश ने कभी भी जाति-आधारित राजनीति को स्वीकार नहीं किया है। यह सनातन धर्म का विरोध करने का अभिशाप है।” इतना ही नहीं, उन्होंने कह कि जब तक कांग्रेस पार्टी सनातन का विरोध करती रहेगी, तब तक हारती रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वामपंथियों से सलाह लेनी बंद करनी होगी। अगर ऐसा नहीं किया तो कांग्रेस की हालत AIMIM जैसी हो जाएगी।