फजीहतः तीन दिन से भारत में ही रुके हैं कनाडा के पीएम ट्रूडो! पहले भी कई बार खराब हो चुका है उनका विमान

Spread the love

नई दिल्ली। जी20 सम्मेलन में भाग लेने भारत आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का विमान खराब होने के चलते वो अब भी भारत में रुके हुए हैं। उन्हें कनाडा के लिए रवाना होना था, लेकिन विमान में आई खराबी के कारण उन्हें रुकना पड़ा। दरअसल जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद जस्टिन ट्रूडो स्वदेश रवाना होने वाले थे, लेकिन उड़ान से पूर्व जांच के दौरान जहाज में तकनीकी खराबी सामने आ गई। जिसके कारण कनाडाई सशस्त्र बलों ने विमान एयरबस CFC001 को उड़ान भरने से रोक दिया। कनाडाई प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जस्टिन ट्रूडो और उनके प्रतिनिधिमंडल को भारत से वापस ले जाने के लिए एक बैकअप विमान CFC002 आ रहा है। खबरों के मुताबिक नई दिल्ली में रुके विमान CFC001 में आई खराबी को ठीक करने के लिए एक टेक्नीशियन बैकअप प्लेन में स्पेयर पार्ट के साथ आ रहा है। यदि वह स्पेयर पार्ट काम करता है और अगर विमान ठीक हो जाता है तो कनाडाई प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल मंगलवार यानी आज देर दोपहर के बाद ही कनाडा के लिए उड़ान भर सकते हैं।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब ट्रूडो के विमान में खराबी आई है। इससे पहले भी कई बार विमान में खराबी के कारण ट्रूडो और उनके प्रतिनिधिमंडल को इस तरह की परिस्थिति का सामना करना पड़ा है। इससे पहले अक्टूबर 2016 में भी ट्रूडो के विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गईं थी और उड़ान भरने के आधे घंटे बाद ही वापस ओटावा लौटना पड़ा था। उस वक्त जस्टिन ट्रूडो कनाडा-यूरोपीय संघ व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए बेल्जियम जा रहे थे। फिर अक्टूबर 2019 में ट्रूडो का वीआईपी विमान हैंगर पर लाए जाने के वक्त एक दीवार से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। रॉयल कैनेडियन एयर फोर्स के मुताबिक, इस दुर्घटना में जहाज के नोज और दाहिने इंजन को काफी क्षति हुई, जिसके कारण विमान कई महीनों तक सेवा से बाहर रहा। दिसंबर 2019 में नाटो शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भी ट्रूडो को बैकअप विमान का इस्तेमाल करना पड़ा था। हालांकि, बैकअप विमान को भी लंदन में रोक दिया गया। क्योंकि रॉयल कैनेडियन फोर्स को उस विमान में भी खराबी का पता चला था।