18/10/2022 ,लंदन. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री लिज ट्रस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में लिज ट्रस ने अपने विवादित मिनी बजट को लेकर ब्रिटेन की जनता से माफी मांगीं लेकिन इसके बावजूद उनकी पार्टी के ही सदस्य अब यह चाहते हैं कि लिज ट्रस पीएम पद से इस्तीफा दे दें. YouGov के सर्वे में पाया गया है कि कंजर्वेटिव पार्टी के 530 सदस्यों में से 55 फीसदी सदस्यों का मानना है कि लिज ट्रस को पीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं एक बार फिर बोरिस जॉनसन, ऋषि सुनक, जेरेमी हंट और पेनी मोर्डेंट पीएम पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.
YouGov पोल में सामने आया है कि 58 वर्षीय लिज ट्रस के मुकाबले बोरिस जॉनसन अधिकांश लोकप्रिय हैं. बता दें कि बोरिस जॉनसन ने इस्तीफे के बाद से खुद को लो प्रोफाइल रखा है. पिछले हफ्ते अमेरिका में जॉनसन ने भाषण दिया था लेकिन ब्रिटेन के मौजूदा संकट पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा था. सर्वे में करीब दो-तिहाई लोगों ने बोरिस जॉनसन के लिए अच्छी प्रतिक्रिया नहीं दी. बता दें कि जॉनसन के इस्तीफे के बाद ही ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद का चुनाव हुआ था, जिसमें लिज ट्रस ने ऋषि सुनक को हराया था.
पार्टी में लिज ट्रस के विरोध के बाद उनके प्रतिद्वंदी ऋषि सुनक की वापसी की अटकलें तेज हैं. सट्टेबाजों की दांव भी ऋषि सुनक पर सबसे ज्यादा है. पार्टी के नेताओं का कहना है कि ऋषि सुनक ने पहले ही लिज ट्रस की टैक्स कटौती नीतियों को लेकर आगाह किया था. हालांकि सरकार के टैक्स कटौती के फैसले के बाद ऋषि सुनक चुप्पी साधे रहे. द संडे टाइम्स के हवाले से ऋषि सुनक के एक दोस्त ने कहा कि ऋषि की चुप्पी के मायने हैं. ये अप्रोच का एक हिस्सा है. ये बताता है कि टैक्स कटौती से रोके जाने का आगाह ऐसे ही नहीं किया था. बता दें कि लिज ट्रस के मंत्रालय में वित्त मंत्री का पद संभाल रहे जेरी हंट पीएम पद के लिए पिछले दो चुनावों में प्रबल उम्मीदवार थे.