20/10/2022, ब्रिटेन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस (UK PM Liz Truss) ने बड़े पैमाने पर आर्थिक संकट के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा (Resigns) दे दिया है. प्रधानमंत्री दफ्तर में केवल 45 दिन बिताने के बाद ट्रस ने यह इस्तीफा दिया. लिज ट्रस ब्रिटेन में सबसे कम दिन पद पर रहने वाली प्रधानमंत्री बन गईं हैं. उनके आर्थिक कार्यक्रम के कारण ब्रिटेन के बाजार में उथल-पुथल मच गई थी और कंजरवेटिव पार्टी में बहुत से लोग उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे.
लिज़ ट्रस को टैक्स कटौती पर अपनी सभी नीतियां वापस लेनी पड़ीं थी. नए वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने टैक्स कट पर उनकी सभी नीतियों को पलट दिया था. बिजली बिल बढ़ोतर पर लगी रोक को भी हटा दिया गया था. लिज ट्रस ने टीवी पर दिए भाषण में कहा कि जिस जनादेश के लिए मुझे चुना गया था मैें उसे पूरा नहीं कर सकती. इस कारण इस्तीफा दे रही हूं. इससे पहले उन्होंने आर्थिक नीतियों पर उनकी सरकार के यू टर्न के लिए माफी भी मांगी थी. और अपनी सरकार के पहले वित्त मंत्री से इस्तीफा ले लिया था.
इसके बाद भारतवंशी सुएला ब्रेवरमैन ने भी ब्रिटेन की गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया . गोवा मूल के पिता और तमिल मूल की मां की संतान ब्रेवरमैन को 43 दिन पहले ही गृह मंत्री नियुक्त किया गया था, जब ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट में कार्यभार संभाला था. इससे पहले ब्रेवरमैन की बुधवार को प्रधानमंत्री ट्रस के साथ बैठक हुई और इसे सरकार की नीति पर असहमति का परिणाम नहीं माना जा रहा.