उत्तराखंड को अभी नहीं मिलेगी बारिश से राहत! मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Spread the love

उत्तराखंड को अभी बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 16 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 16 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं हालांकि बारिश का ये दौर आगे भी जारी रहेगा। मौमस विभाग ने आगामी 16 सितंबर तक प्रदेश में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि बारिश के कारण उत्तराखंड के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालत बने हुए हैं। वहीं इस मॉनसून सीजन में बारिश की बात करें तो उत्तराखंड में इस बार 1138.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है जो कि सामान्य से 5 प्रतिशत ज्यादा है। इसी सीजन में सबसे ज्यादा बारिश 1959.7 मिमी बागेश्वर में दर्ज की है जो सामान्य बारिश से 170 ज्यादा है.बागेश्वर के बाद चमोली जिले में सामान्य से करीब 59 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। चमोली जिले में इस मॉनसून सीजन में 1049.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। मैदानी जिले हरिद्वार की बात की जाए तो यहां करीब सामान्य से 45 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। यहां पर इस सीजन में 1345 मिमी बारिश दर्ज की गई है।