उत्तराखंड: हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए पाकिस्तानी सिख संगत की बस ढलान में लुढ़की! बिजली के तारों पर अटकी, बाल-बाल बचे 15 तीर्थयात्री

Spread the love

सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पाकिस्तान से तीर्थ यात्रियों की संगत आई थी। संगत को ले जा रही बस गोविंद घाट गुरुद्वारे की ओर आ रही था. वहां तेज ढलान था। ढलान होने के कारण वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे आगे की तरफ हैवी बिजली लाइन की तारों के साथ लटक गयी. बस में 15 महिला, पुरुष और बच्चे सवार थे। ये सूचना जब थानाध्यक्ष गोविन्द घाट को मिली तो वो मय पुलिस फोर्स बिना देर किए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचकर कर विद्युत विभाग से सम्पर्क कर बिजली की लाइन को बंद करवाया गया। बस में सवार संगत के लिए आए तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सभी तीर्थयात्रियों की जानमाल की हिफाजत कर वाहन को दो मशीनों की सहायता से सुरक्षित सड़क पर लाया गया. इस तरह चमोली पुलिस की सक्रियता से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। चमोली पुलिस द्वारा किये इस कार्य के लिए गुरुद्वारा ट्रस्ट और पाकिस्तान संगत ने पुलिस की प्रशंसा की है।

उत्तराखंड में रविवार को ही दो बड़े सड़क हादसे हुए थे। पहले नैनीताल में एक बस खाई में गिर गई थी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी। कई लोग इस दुर्घटना में घायल हो गए थे। वहीं दूसरी दुर्घटना पिथौरागढ़ जिले में हुई थी। यहां एक वाहन के ऊपर पहाड़ गिर गया था। पहाड़ के नीचे दबने से 7 लोगों की मौत हो गई थी। इस तरह एक ही दिन में चंद घंटों के अंदर 14 लोगों की असामयिक मौत हो गई थी। चमोली में पाकिस्तान से आए तीर्थयात्रियों का अच्छा भाग्य था कि उनकी बस खाई में गिरने से बच गई। इसके साथ ही बस में करंट भी नहीं उतरा जिससे 15 तीर्थयात्री सुरक्षित बच गए।