भाई को बचाने के लिए गंगा में कूद गई दो बहनें! एसडीआरएफ ने किशोरियों को ढूंढने के लिए शुरू किया रेस्क्यू

Spread the love

ऋषिकेश थाना रायवाला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरिपुर कला गंगा नदी में दो किशोरियां बह गई। दरअसल तीनों भाई-बहन गंगा घाट पर नहाने गए थे। इसी दौरान छोटे भाई को बहता देख बचाने के लिए दोनों बहनों ने गंगा में छलांग लगा दी। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राफ्ट व डीप डाइविंग की मदद से सर्च अभियान शुरू किया। ये हादसा रायवाला गीता कुटीर के पास हुआ है। बहनों ने अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में छलांग लगी थी। बहनों की भाई को बचाने की कोशिश सफल रही। भाई सुरक्षित है,लेकिन दोनों बहनों की ढूंढ खोज जारी है।