हल्द्वानी की क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने शुक्रवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में ट्रैफिक सैल का शुभारंभ किया ।
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया की जनता द्वारा लगातार यह समस्या बताई जा रही थी कि हल्द्वानी में सीपीयू एवम् यातायात सैल द्वारा चालान करने पर निस्तारण हेतु उन्हें काठगोदाम स्थित यातायात कार्यालय में जाना पड़ता है। बताया की काठगोदाम शहर से दूर होने के कारण काफी दिक्कत सामने आ रही थी। जिसपर जनता की समस्या का निदान करने और जनता की सुविधा को देखते हुए हल्द्वानी स्थित पुलिस बहुउद्देशीय भवन में भी ट्रैफिक सैल हल्द्वानी का शुभारंभ किया गया। बताया की इस कार्यालय में ट्रैफिक चालानों का निस्तारण के साथ–साथ ट्रैफिक आई एप के चालानों का भी निस्तारण किया जायेगा।
इस दौरान हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, राकेश महरा, निरीक्षक यातायात हल्द्वानी, हरेंद्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, दान सिंह मेहता, वाचक एसएसपी नैनीताल तथा यातायात पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
Anil Kumar
Editor