स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और संघर्ष से प्रेरणा लेकर ही देश के विकास को मिलेगी नई ऊंचाई।

Spread the love

उत्तरकाशी जनपद में 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला कार्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करने के साथ ही विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान तथा जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिन्द्रिया लाल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और संघर्ष से प्रेरणा लेकर देश के विकास व समाज की बेहतरी हेतु ईमानदारी से जुटे रहने और सामाजिक बुराईयों के खिलाफ एकजुटता से लड़ने का संकल्प व्यक्त किया गया। स्वतंत्रता दिवस पर वृक्षारोपण,के साथ ही सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया और ग्राम पंचायत स्तर पर ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान के अंतिम दौर के कार्यक्रम भी आज संपन्न कराए गए।
स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों एवं नागरिकों ने देशभक्ति के नारों के साथ नगर के मुख्य मार्गों पर प्रभात फेरी निकाली और प्रातः 9 बजे सभी विद्यालयों, सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
कलेक्ट्रेट में आयोजित मुख्य समारोह में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने ध्वजारोहण किया। प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में जिले के एकमात्र जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिन्द्रिया लाल को मुख्य अतिथि विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान एवं जिलाधिकारी ने शॉल भेंट एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रा. बालिका इंटर कॉलेज, गोस्वामी गणेश दत्त विद्या मंदिर की छात्राओं द्वारा देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। वही आदर्श उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गेंवला के छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेट्स ने देश के अमर शहीदों के बलिदानों को याद करते हुए स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास एवं देशभक्ति से जुड़े प्रेरक प्रसंग तथा राष्ट्रीय स्वाभिमान और गौरव के प्रति तिरंगे के महत्व व राष्ट्रीय चेतना को विकसित करने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।
इस मौके पर रेडक्रास समिति के उपाध्यक्ष अशोक सेमवाल, सुरेन्द्र सिंह दानू, जयराम बिजल्वाण ने भी ने भी गीत-संगीत के माध्यम से आजादी के जश्न को नया आयाम दिया।
कार्यक्रम में आपदा राहत एवं बचाव कार्यों, चारधाम यात्रा व्यवस्था, स्वच्छता अभियान, जल संचय एवं प्रशासनिक कार्यों में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिए प्रशासन, राजस्व विभाग, विकास विभाग, पुलिस, एस.डी.आर.एफ., सीमा सड़क संगठन, आपदा प्रबंधन केन्द्र, वन विभाग सहित अन्य विभागों व संगठनों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही व्यक्तिगत सहयोगकर्ताओं को भी प्रमाणपत्र वितरित कर सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी डी.पी.बलूनी, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट, अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोड़ा, स्वजल के पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा, आपदा प्रबंध अधिकारी देवेन्द्र पटवाल के साथ ही जिला सहाकारी बैंक के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट, शौर्य चक्र विजेता खेमराज सिंह, पूर्व सैनिक संगठन के संरक्षक मेजर आरएस जमनाल, पूर्व प्रमुख हरि सिंह राणा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश चौहान, होटल एशोसियेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा, रेडक्रास समिति के अध्यक्ष माधव जोशी, प्रधान संगठन के अध्यक्ष प्रताप रावत, पर्यावरण कार्यकर्ता प्रताप पोखरियाल, महावीर प्रसाद भट्ट, विष्णुपाल रावत, मुरारी लाल भट्ट, नागेन्द्र थपलियाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। संचालन बिशन सिंह राणा ने किया।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालयों एवं अन्य संगठनों के स्तर से खेलकूद, निबंध, वाद-विवाद, चित्रकला प्रतियोगिताओं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।