केदारनाथ धाम की यात्रा पर आए बुजुर्ग तीर्थ यात्री का मंगलवार 17 सितंबर को मंदाकिनी नदी में पैर फिसल गया था। जिस कारण वह नदी की तेज धारा में पत्थर से पास फंस गया। मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और अपनी जान पर खेलकर यात्री की जान बचाई।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि थाना सोनप्रयाग से सूचना मिली थी कि सीतापुर पार्किंग के नजदीक बुजुर्ग व्यक्ति पैर फिसलने के कारण नदी में फंस गया था। तत्काल इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी गई। एसआई आशीष डिमरी के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंची टीम ने नदी में उतरकर विजय कुमार पुत्र वीर सहाय जिला बदायू यूपी को सकुशल निकाला। विजय कुमार ने अपनी जान बचाने के लिए एसडीआरएफ का धन्यवाद दिया। बता दें कि पुलिस-प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि मॉनसून सीजन में नदियों को बहाव काफी तेज होता है। ऐसे में गलती से भी नदियों में ज्यादा अंदर न जाएं, लेकिन कुछ लोग पुलिस-प्रशासन की इस अपील को अनसुना कर देते हैं, जिसका खामियाजा अक्सर उन्हें भुगतना पड़ता है। गौरतलब हो कि इससे पहले सोमवार 16 सितंबर को देहरादून जिले के रायवाला में भी दो बहनें भाई को बचाते हुए डूब गई थीं।