बारिश से रेल यातायात प्रभावित! दून से चलने वाली कई ट्रेनें कैंसिल

Spread the love

उत्तराखंड में बारिश का असर रेल यातायात पर भी पड़ा है। हरिद्वार में रेलवे ट्रैक पर मलबा आने से देहरादून से चलने वाले कई ट्रेन कैसिंल की गई है। वहीं कुछ ट्रेन दो से तीन घंटे देरी से चल रही है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के स्टेशन में बदलाव किया गया है।

उत्तराखंड में बीते दो दिनों से जोरदार बारिश हो रही है। बारिश के कारण पूरे प्रदेश का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पहाड़ी जिलों में जहां लैंडस्लाइड की वजह से सड़कें बंद पड़ी हुई है तो वहीं मैदानी इलाकों में रेल मार्ग भी प्रभावित हुआ है। सबसे ज्यादा परेशानी देहरादून से हरिद्वार के बीच हो रही है। यहां मोतीचूर के पास रेलवे ट्रेक पर बार-बार पहाड़ी से मलबा गिर रहा है जिस कारण रेलवे ट्रैक बांधित हो रहा है। इसी कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.uttarakhandबारिश से रेल यातायात प्रभावित हुआ। रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून दिल्ली के बीच चलने वाले शताब्दी एक्सप्रेस करीब तीन घंटे देरी से चली। वहीं देहरादून से वाराणसी के बीच चलने वाले जनता एक्सप्रेस भी अपने तय समय से करीब तीन घंटा देरी से रवाना हुई। इसके साथ ही कुछ रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कैंसिल भी किया है। देहरादून से चलने वाली अमृतसर एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस और लोहरी एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया है। वही नैनी एक्सप्रेस नजीबाबाद से संचालित हुई और उपासना एक्सप्रेस मुरादाबाद संचालित हुई है। बता दें कि मंगलवार को भी देहरादून से चलने वाली करीब 11 ट्रेनों को रद्द किया गया था।