प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नवरात्रि के मौके पर उनके द्वारा लिखा एक ‘गरबा’ साझा किया। इस पावन अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर गरबा वीडियो का यूट्यूब लिंक साझा करते हुए लिखा कि नवरात्रि के पावन अवसर पर, मुझे पिछले सप्ताह लिखा एक गरबा साझा करते हुए खुशी हो रही है। उत्सव की यह धुन सभी को सराबोर करें. मैं इस गरबा को आवाज और संगीत देने के लिए मीत ब्रदर्स, दिव्या कुमार को धन्यवाद देता हूं।
गुजरात में खासतौर पर नवरात्रि उत्सव के दौरान गरबा डांकिया जाता है। लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि शक्ति प्रदायिनी मां दुर्गा हर किसी के जीवन में सुख-समृद्धि सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आएं। जय माता दी नवरात्रि पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जाती है। इसके बाद दशहरे का त्योहार आता है। गाने को दिव्या कुमार ने गाया है। जबकि मीत ब्रदर्स के मनमीत सिंह और हरमीत सिंह ने ट्रैक का म्यूजिक तैयार किया। लिरिक्स की बात करें तो पीएम नरेंद्र मोदी ने इस गाने को लिखा है। यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी ने अपनी लेखन क्षमता दिखाई है। नवरात्रि के एक दिन पहले पीएम ने तनिष्क बागची और ध्वनि भानुशाली संग अपने कोलैबोरेशन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अपना गरबा गीत लिखा जिसका टाइटल ‘गरबो’ है। ध्वनि ने बीते शनिवार को एक्स पर पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा प्रिय नरेंद्र मोदी जी तनिष्क बागची और मुझे आपके द्वारा लिखा गया गरबा बहुत पसंद आया और हम एक फ्रेस राइम कंपोजिशन और फ्लेवर के साथ एक सॉन्ग बनाना चाहते थे। जेजस्ट म्यूजिक ने हमें इस गाने और वीडियो को नई जिंदगी देने में मदद की है। पीएम मोदी ने ध्वनि के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए धन्यवाद किया है और लिखा है। गरबा की इस मनमोहक प्रस्तुति के लिए ध्वनि, तनिष्क बागची और जेजस्ट म्यूजिक की टीम को धन्यवाद जिसे मैंने सालों पहले लिखा था. यह कई यादें वापस लाता है। मैंने कई वर्षों से नहीं लिखा है। लेकिन पिछले कुछ दिनों में मैं एक नया गरबा लिखने में कामयाब रहा जिसे मैं नवरात्रि के दौरान साझा करूंगा।