पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के लिए शटलर लक्ष्य सेन को ग्राफिक एरा ग्रुप की ओर से सम्मानित किया गया। इस दाैरान ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने उन्हें सम्मानित किया। ग्रुप की ओर से उन्हें 25 लाख का चेक दिया गया। बता दें कि उत्तराखंड के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन में चौथे स्थान पर रहे थे।