नीम करोली बाबा के कैंची धाम पहुंची मुलायम सिंह यादव की की पुत्रवधु।

Spread the love

उत्तराखंड के नैनीताल की खबसूरत वादियों में बसा है  नीब करोली बाबा का कैंची धाम. जिसके लिए कहा जाता है की यह जाने से ही व्यक्ति के सभी दुख दूर होने लगते हैं. नीम करोली बाबा के लाखों भक्त हैं, जिनमें कई देशी तो कई विदेशी भी शामिल हैं.अभी कुछ दिन पहले ही क्रिकेटर  और बॉलीवुड अभिनेत्री सहित कई बाबा नीब करोली आश्रम पहुंचे है और नीम करोली बाबा की के दर्शन किए. वही आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री “मुलायम सिंह यादव” की पुत्र वधु “अपर्णा यादव” इन दिनों रामगढ़ ब्लॉक के भ्रमण में है । वे रामगढ़ के समाज सेवी व सरपंच बोहरकोट भुवन दरमवाल के आवास पर पहुँची और रामगढ़ के नैसर्गिक सौंदर्य  से अभिभूत हो गई । अपर्णा यादव ने माना कि रामगढ़ की हसीन वादियों से उनका विशेष लगाव है और वे कही भी रहे रामगढ़ के प्रति प्रेम हमेशा उनके दिल मे रहता है ।

उन्होंने आज “कैंची आश्रम” पहुँच कर “बाबा नीब करोली महाराज” के दर्शन किये , बाबा के दरबार मे लंबे समय तक “ध्यान” लगाया , उन्होंने बताया कि “कैची धाम” के प्रति उनके मन मे बड़ी आस्था है और वे बाबा की बड़ी भक्त है । नीब करोली महाराज के आश्रम में आना औऱ दर्शन करना उनके जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण समय है ।