रुड़की में एक युवती ने अपनी मां के मित्र पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। पीड़ित किशोरी ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक किशोरी ने बताया कि उसके पिता बाहर रहते हैं। उसकी मां का एक मित्र है जो काफी समय से उनके घर आता-जाता है। पिछले कुछ दिनों से वह उस पर गलत नजर रखे हुए है। शुरू में उसे लगा कि वह बच्चा मानते हुए उसके साथ ऐसे करता है लेकिन अब उसने उसके साथ गलत हरकत शुरू कर दी है। यह बात उसने अपनी मां को बताई लेकिन उसकी मां ने उसकी बातों पर यकीन नहीं किया है। किशोरी ने यह बात अपने एक रिश्तेदार को बताई। रिश्तेदार किशोरी को लेकर गंगनहर कोतवाली पहुंचा। वहां उसने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पड़ताल की जा रही है।