हरिद्वार थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकराने के बाद बस का इंतजार कर रहे मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्रा को टक्कर मारकर पलट गई। हादसे में छत्तीसगढ़ निवासी छात्र की मौत हो गई, जबकि हैदराबाद की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात पतंजलि योगपीठ मेडिकल काॅलेज के छात्र-छात्रा सड़क किनारे खड़े बस का इंतजार कर रहे थे, तभी रुड़की की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार बेकाबू होकर पहले डिवाइडर से टकराई फिर छात्र-छात्रा को टक्कर मारते हुए पलट गई। इससे हाईवे पर अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना पर शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार मौके पर पहुंचे और घायलों को निजी अस्पताल ले गए, जहां छत्तीसगढ़ के सुससुली सरगुजा निवासी संतोष गुप्ता के बेटे मेडिकल छात्र दिव्यांश गुप्ता (27) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि हैदराबाद के सिकंदराबाद के शाहपुरनगर निवासी एमआर चौधरी की बेटी माधवी चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गईं। छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी दी। कार को कब्जे में ले लिया गया। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।