नैनीताल जनपद के हल्द्वानी रामपुर रोड पर रोडवेज बस और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
गौर हो कि बीती रात रामपुर रोड पर सुशीला तिवारी अस्पताल के पास उत्तर प्रदेश की रोडवेज बस और एक बाइक की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आसपास के लोगों ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पीली कोठी निवासी मनोज को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल तेज सिंह थापा निवासी मुखानी हल्द्वानी का इलाज चल रहा है. जिसकी हालत अभी नाजुक बताई जा रही है। सूचना के बाद मौका पर पहुंची पुलिस ने मृतक और घायल के परिजनों को सूचित किया। घटना के बाद दोनों के परिजन अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश रोडवेज बस हल्द्वानी से यूपी को जा रही थी, जबकि बाइक सवार दोनों युवक रुद्रपुर की तरफ से हल्द्वानी को आ रहे थे। सुशीला तिवारी अस्पताल के पास बाइक और बस में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना के बाद रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच कर रही है।