आफत की बारिश: सड़कें बनीं दरिया! धर्मनगरी हरिद्वार कांवड़ियों को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना

Spread the love

उत्तराखंड में भारी बारिश आसमान से आफत बनकर बरस रही है। लेकिन फिर भी हरिद्वार में कांवड़ियों के कदम नहीं रुक रहे हैं। भारी बारिश और जलभराव के बावजूद कांवड़िये भारी मात्रा में गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। हालांकि कांवड़िए हरिद्वार प्रशासन की व्यवस्थाओं के लिए कुछ खफा जरूर हैं।

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश का असर अब धर्मनगरी हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले में भी देखा जा रहा है। धर्मनगरी हरिद्वार में आ रहे कांवड़ियों को लगातार हो रही बारिश के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कांवड़ियों का कहना है कि हरिद्वार में जल निकासी की कोई भी व्यवस्था नहीं है। इतना ही नहीं हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों को बारिश से बचने के लिए एक स्थान पर खड़ा भी नहीं होने दिया जा रहा है। लगातार पुलिस वाले उन्हें बारिश होने के बावजूद भी हटाने का कार्य कर रही है.कावड़ियों का कहना है कि भोलेनाथ द्वारा की जा रही वर्षा उनकी यात्रा को सरल बनाने में मददगार साबित हो रही है। इस बारिश से भी कांवड़िये बिना किसी परेशानी से अपनी यात्रा कर रहे हैं और गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि लगातार हो रही बारिश की मॉनिटरिंग की जा रही है। जिले के सभी अधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमण के लिए कहा गया है. नदियों के जल स्तर पर भी लगातार निगरानी रखी जा रही है। वहीं, हरिद्वार में जलभराव की समस्याओं पर बोलते हुए हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि जहां-जहां कांवड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है उन जगहों पर उचित व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है. लगातार कांवड़ियों से फीडबैक लिया जा रहा है। बता दें कि पिछले एक हफ्ते से जारी उत्तराखंड में बारिश के कारण हरिद्वार का आधा हिस्सा जलभराव से प्रभावित है। शहर में कुछ इलाकों में 3 से 4 फीट तक पानी सड़कों पर बह रहा है।