अक्टूबर के पहले दिन बढ़े गैस सिलेंडर के दाम! करीब 50 रुपये तक की हुई वृद्धि

Spread the love

अक्टूबर महीने की शुरुआत में ही देश की जनता को झटका लगा है। पेट्रोलियम कंपनियों ने सुबह-सुबह कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। हालांकि, गृहणियों के लिए खुशखबरी है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडरों की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में करीब 50 रुपये तक की वृद्धि की है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार कमर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़े दाम आज से लागू हो गए हैं. राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1740 रुपये हो गई है। वहीं,घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 803 रुपये पर बने हुए हैं. मायानगरी मुंबई की बात करें तो यहां कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1692.50 रुपये, कोलकाता में सिलेंडर 48 रुपये महंगा होकर 1850.50 रुपये और चेन्नई में यही सिलेंडर 1903 रुपये में मिल रहा है। बता दें पिछले महीने सितंबर में भी एलपीजी सिलेंडर के दाम 39 रुपये तक बढ़ाए गए थे. चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 818.50 रुपये पर बनी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में यही सिलेंडर 803 रुपये में बिक रहा है। कोलकाता में 14 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर 829 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये में उपलब्ध है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं। ताजा रेट 1756 रुपये है. वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर 811.50 रुपये में मिल रहा है। बिहार की राजधानी पटना में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1995.50 रुपये है। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर 892.50 रुपये में मिलेगा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यही सिलेंडर 1861 रुपये में मिलेगा। जबकि घरेलू गैस सिलेंडर 840.50 रुपये में मिल रहा है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 1767.50 रुपये का हो गया है। घरेलू गैस सिलेंडर की बात करें तो यह 806.50 रुपये में मिलेगा।