ईद उल अजहा (बकरा ईद) का त्यौहार आज पूरे देश के साथ उत्तराखंड में भी मनाया जा रहा है। राज्य भर की ईदगाहों में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज अदा की। इस दौरान ईदगाह के मुफ्ती ने नमाज पढ़ाने के बाद लोगों को साफ-सफाई का ध्यान देने के साथ ही आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर नहीं डालने की सलाह भी दी।
हरिद्वार के रुड़की और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आज ईद उल अजहा के त्यौहार पर ईदगाहों में चिलचिलाती धूप के बीच नमाज अदा की गई है। ईदगाह में हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज अदा की है। इस दौरान पुलिस और प्रशासन की तरफ से सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम भी किए गए। बता दें कि आज देशभर में ईद उल अजहा का त्यौहार मनाया जा रहा है। रुड़की में भी ईद उल अजहा का त्यौहार बड़ी सादगी के साथ मनाया जा रहा है। ईदगाह में नगर और आसपास क्षेत्र से मुस्लिम समाज के लोग ईद उल अजहा की नमाज अदा करने के लिए पहुंचे। हालांकि इस दौरान चिलचिलाती धूप यानी कि तेज गर्मी रही। बावजूद इसके सभी मुस्लिम समाज के लोगों ने ने ईद उल अजहा की नमाज अदा की। ईदगाह में मुफ़्ती सलीम के द्वारा नमाज पढ़ाई गई। इस दौरान मुफ़्ती सलीम ने बताया कि आज गर्मी बहुत ज्यादा हो रही है। बावजूद इसके बड़े ही इत्मीनान के साथ मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज़ अदा की गई। नमाज के समय ईदगाह के पास सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल भी मौजूद रहा। इस दौरान उन्होंने कुर्बानी को लेकर भी सभी से अपील की है कि कुर्बानी करते समय सफाई का ध्यान जरूर रखें। कोई भी शख्स मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड न करे। इससे दूसरे धर्म के लोगों को परेशानी हो सकती है। इसी के उन्होंने कुर्बानी का मकसद भी बताया है।