उत्तराखंड में हुए अब तक के सबसे बड़े ‘फर्जी रजिस्ट्री घोटाला’ मामले में पांच राज्यों में ईडी की कार्रवाई जारी है। ईडी सभी जगह सर्च ऑपरेशन चला रही है।सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी द्वारा दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, असम, पंजाब के लुधियाना सहित कुल डेढ़ दर्जन लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। यह कार्रवाई कई भू माफिया, रजिस्ट्री कार्यालय में कार्यरत सरकारी कर्मचारी-अधिकारी, सरकारी वकील सहित कुछ बिल्डर के लोकेशन पर चल रही है। वहीं, टीम ने देहरादून शहर के दो बड़े बिल्डरों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बता दें कि जुलाई 2022 में देहरादून फर्जी रजिस्ट्री घोटाला सामने आया था। इस मामले में पुलिस 18 मुकदमे दर्ज कर चुकी है। वहीं 20 से ज्यादा आरोपी जेल में बंद हैं। वहीं दो बड़े अधिवक्ता भी इस मामले में आरोपी हैं।
Related Posts
उत्तराखंड में सर्दी का सितम जारी! सुबह-शाम ठंड से कांप रहे लोग
- Tapas Vishwas
- January 26, 2024
- 0