काशीपुर में कुमाऊं गढ़वाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स के नए भवन का सीएम ने किया लोकार्पण।

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज काशीपुर में कुमाऊं गढ़वाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स के नए भवन का लोकार्पण किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 30 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास भी किया।
कुमाऊं गढ़वाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स के नए भवन के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास में उद्योगों की बहुत बड़ी हिस्सेदारी है क्योंकि जहां एक तरफ उद्योगों से उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार मिल रहा है वही इन उद्योगों  से राज्य का विकास होता है ।उन्होंने कहा कि सरकार उद्योगपतियों को हर संभव मदद देगी।इसके अलावा नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पीएम और सीएम आवास योजना के लाभार्थियों को आवंटन पत्र सोपे।