उत्तराखंड में फिर लव जिहाद की कोशिश! होटल में दूसरे समुदाय के व्यक्ति संग पकड़ी गई लड़की, बजरंग दल ने जमकर की पिटाई

Spread the love

कोटद्वार में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने होटल में गैर हिन्दू युवक को एक हिन्दू लड़की के साथ पकड़ा। गैर हिन्दू युवक ने गले में हिन्दू रक्षा सूत्र, हाथ में कलावा भी बांधा था। युवक की पहले से शादीशुदा बताया जा रहा है। घटना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवक की जमकर पिटाई की. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

पौड़ी जिले के कोटद्वार नगर क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है। बजरंग दल व हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार स्थित नजीबाबाद रोड के होटल के कमरे से गैर हिन्दू लड़के व लड़की को रंगे हाथों पकड़ा है। युवक कोटद्वार तहसील के अन्तर्गत दुगड्डा का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि लड़का लड़की को बहला फुसलाकर कर दुगड्डा से कोटद्वार के होटल में ले गया था। कोटद्वार नगर क्षेत्र में नजीबाबाद रोड स्थित एक होटल में गैर हिन्दू लड़के के साथ हिन्दू लड़की होने पर बजरंग दल व हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने युवक की खुब धुनाई कर की। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद बजरंग दल व हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने लड़का, लड़की को कोटद्वार पुलिस के सौपूर्द कर दिया। बजरंग दल व हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने कहा गैर हिन्दू युवक लड़की को घर बहला फुसलाकर कर लाया है। बजरंग दल कोटद्वार इकाई के कार्यकर्ताओं ने होटल में जांच की तो युवक ने हिन्दू नाम से कमरा बुक किया था। युवक ने गले में हिन्दू रक्षा सूत्र, कलावा भी बांधा था। युवक की पहले से शादीशुदा बताया जा रहा है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने होटल पहुंच कर युवक की खुब धुनाई की। जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता युवक और युवती को कोटद्वार कोतवाली लेकर पहुंचे। मामले की जानकारी के बाद कोटद्वार पुलिस लड़की के घर वालों की तलाश कर रही है।