हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर पुलना में पहाड़ी से हुए भूस्खलन की चपेट में आने से जहां एक महिला घायल हो गई, वहीं बोल्डर गिरने से एक कार व स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। भूस्खलन से जिला पंचायत के टिन शेड को भी भारी नुकसान पहुंचा है। गोविंदघाट क्षेत्र में रुक-रुककर हो रही भारी बारिश से यात्रा मार्ग पर भूस्खलन की घटनाएं होने लगी हैं। पुलना में अचानक पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। इससे मलबा और बोल्डर सड़क पर आ गए। घास लेकर आ रहीं पुलना की रजनी देवी भी मलबे की चपेट में आ गईं। उनके पैर में पत्थर लगने से चोटें आई हैं। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में भर्ती कराया गया है। गोविंदघाट थानाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण ने बताया, सड़क पर आए बोल्डर और मलबे को हटाकर वाहनों की आवाजाही सुचारू करवा दी गई है। उन्होंने हेमकुंड जा रहे श्रद्धालुओं और फूलों की घाटी जा रहे पर्यटकों को भारी बारिश के दौरान सुरक्षित जगहों पर शरण लेने के लिए कहा है।
Related Posts
खूंखार टाइगर का आतंक: बाइक सवार युवकों पर झपटा,दो जांबाजों ने बचाई जान
- Tapas Vishwas
- December 17, 2023
- 0