अध्यक्ष पद के लिए चल रहे उठापटक के बीच सौरव गांगुली का रिएक्शन आया सामने, कहा मै अब कुछ और करने जा रहा हूं

Spread the love

13/10/2022, नई दिल्ली: देश के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी (Roger Binny) का बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष बनना लगभग तय हैं. बिन्नी से पहले भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) इस पद पर करीब तीन साल तक बने रहे. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि 18 अक्टूबर को होने वाली बोर्ड की वार्षिक आम बैठक (AGM) में वह बिन्नी के लिए अपना पद छोड़ देंगे.

अध्यक्ष पद के लिए चल रहे उठापटक के बीच सौरव गांगुली का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा है, ‘मैं अब कुछ और करने जा रहा हूं. मेरे क्रिकेट करियर के 15 साल काफी बेहतरीन रहे. मैं पहले कैब अध्यक्ष बना, फिर बीसीसीआई अध्यक्ष बना और अब मैं कुछ और करूंगा.’

खबरों की माने तो गांगुली अपने पद पर बने रहना चाहते थे, लेकिन कथित तौर पर उन्हें अन्य सदस्यों से समर्थन नहीं प्राप्त हुआ. इसलिए वह थोड़े नाराज चल रहे हैं. शायद यही वजह है कि गांगुली ने विचार प्रकट करते हुए कहा है कि, ‘वह कुछ और करेंगे, जिसके लिए वह आगे बढ़ चुके हैं.’
गांगुली ने बंधन बैंक के एक कार्यक्रम में कहा कि. ‘आप हमेशा नहीं खेल सकते. हमेशा प्रशासक भी बने नहीं रह सकते लेकिन दोनों काम में मजा आया. सिक्के के दोनों पहलू देखना रोचक रहा. आगे कुछ और बड़ा करूंगा.’

गांगुली सबसे पहले क्रिकेट प्रशासन में बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव के रूप में आये थे. जगमोहन डालमिया के निधन के बाद वह सितंबर 2015 में इसके अध्यक्ष बने. सफलता अर्जित करने के बारे में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण दिया.

उन्होंने कहा, ‘जीवन, उपलब्धियां और तरक्की छोटे छोटे लक्ष्य के बारे में नहीं है. आप एक दिन में सचिन तेंदुलकर, अंबानी या नरेंद्र मोदी नहीं बन सकते.’ उन्होंने कहा, ‘आपको अपना जीवन, समय, दिन, सप्ताह और महीने देने पड़ते हैं. यही सफलता की कुंजी है.’