18/10/2022, नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के लिए आज का दिन बेहद अहम था. बोर्ड के नए अध्यक्ष के तौर पर 1983 विश्व कप के चैंपियन गेंदबाज रोजर बिन्नी ने कमान संभाली. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का कार्यकाल 18 अक्टूबर (मंगलवार) को खत्म हुआ. बीसीसीआई की कमान संभालने के साथ ही बिन्नी ने बड़े बदलाव के संकेत दिए. उन्होंने सबसे पहले दो चीजों पर ध्यान देने की बात कही.
मंगलवार को मुंबई में बीसीसीआई की 91वीं सालाना जनरल मीटिंग में रोजर बिन्नी को नया बोर्ड अध्यक्ष घोषित किया गया. इस पद के लिए कोई और उम्मीदवार नहीं था. उनको सर्वसम्मति से नया अध्यक्ष चुना गया. 67 साल के रोजर अब सौरव गांगुली की जगह पर यह जिम्मेदारी संभालेंगे.
ANI. से बात करते हुए बिन्नी ने कहा, “बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर मैं दो चीज पर सबसे पहले ध्यान देना चाहूंगा. सबसे पहली चीज तो होगी कि खिलाड़ियों को लग रही चोट पर कैसे लगाम लगाई जा सके. टी20 विश्व कप से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे. इस एक चीज ने भारतीय टीम की पूरी योजना पर काफी ज्यादा असर डाला. दूसरी जो चीज होगी वो कि मैं देश में जो पिचें तैयार होती है उसके उपर ध्यान देना चाहूंगा.”
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रोजर बिन्नी को पद की जिम्मेदारी संभालने पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट बिल्कुल सही हाथों में है. भारतीय क्रिकेट बेहद मजबूत है और मैं उनको ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहूंगा
भारत की तरफ से खेलते हुए रोजर ने 1983 के विश्व कप में मैच विनिंग परफॉर्मेंस दिया था. वह भारत ही नहीं बल्कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. 8 मैच खेलकर रोजर ने 18 विकेट चटकाए थे.