मोरक्को ने क्रोएशिया को दी कड़ी टक्कर ड्रा रहा मैच, जाने फीफा वर्ल्ड कप पर अपडेट

Spread the love

मंगलवार को जब सऊदी अरब और अर्जेंटीना का मैच खत्म हुआ, उसके कुछ देर बाद ही सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज ने बड़ा ऐलान किया. मैच के अगले दिन यानी बुधवार (23 नवंबर) को सऊदी अरब में सरकारी छुट्टी का ऐलान कर दिया गया. इस दौरान सरकारी और प्राइवेट नौकरी करने वाले सभी लोगों को छुट्टी, सभी स्टूडेंट के लिए छुट्टी घोषित की गई.

वहीं फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सातवें मैच में पोलैंड का सामना मेक्सिको हुआ. दोनों टीमों के बीच ग्रुप-सी का यह मुकाबला 0-0 से बराबरी पर छूटा. मुकाबले की खास बात पोलैंड के स्टार प्लेयर रॉबर्ट लेवानडॉस्की का पेनल्टी मिस करना रहा. इसके साथ ही एक खास बात यह भी रहा कि इससे पहले ट्यूनीशिया और डेनमार्क के बीच हुआ मैच भी 0-0 से ही ड्रॉ हुआ था.

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आज (23 नवंबर) को क्रोएशिया और मोरक्को के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया, जो बगैर किसी गोल के 0-0 के साथ ड्रॉ पर खत्म हुआ. पिछले वर्ल्ड कप की उपविजेता रही क्रोएशिया टीम को मोरक्को ने कड़ी टक्कर दी.

क्रोएशिया और मोरक्को के बीच यह पहली टक्कर थी, जो बगैर किसी नतीजे के खत्म हुई. फीफा की वर्ल्ड रैंकिंग में क्रोएशिया टीम 12वें नंबर पर काबिज है. जबकि मोरक्को टीम 22वें नंबर पर है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रैंकिंग में भी ज्यादा अंतर नहीं है.

 

 

मैच का दूसरा हाफ ज्यादा रोमांचक रहा
दूसरे हाफ के शुरू होने के साथ ही क्रोएशिया के लिए पासालिक ने 48वें मिनट में ही गोल दाग दिया था. मगर टीम की किस्मत खराब रही और यह ऑफसाइड गोल करार दिया गया. इस तरह मैच फिर 0-0 से बराबरी पर रहा. पहले हाफ के मुकाबले दूसरे हाफ का खेल ज्यादा रोमांचक रहा. दोनों ही टीमों ने ताबड़तोड़ गोल अटेंप किए, लेकिन कोई भी सफल नहीं हो सका.