राज्यसभा में उत्तराखंड राज्य सभा सांसद नरेश बंसल द्वारा लाए गए प्रस्ताव का विरोध उत्तराखंड कांग्रेस ने करना शुरू कर दिया है इसी कड़ी में आज महानगर कांग्रेस अध्यक्ष की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देहरादून में पुतला दहन किया और नरेश बंसल मुर्दाबाद के नारे लगाए गौरतलब है कि पिछले दिनों मानसून सत्र में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल द्वारा यह प्रस्ताव लाया गया था की संविधान से इंडिया दैट इज भारत शब्द से इंडिया दैट इज हटा दिया जाए और सिर्फ भारत रखा जाए इसको लेकर कांग्रेसियों का आरोप है कि भाजपा अब संविधान से भी छेड़छाड़ करने में गुरेज नहीं कर रही है यह मानसिकता देश विरोधी है जबकि भाजपा अपने हर कार्यक्रम में इंडिया शब्द का उल्लेख करती है कई योजनाएं ऐसी हैं जो इंडिया शब्द से शुरू होती है मसलन मेक इन इंडिया स्टार्टअप इंडिया टीम इंडिया तमाम ऐसी चीजें हैं जिनका उल्लेख समय-समय पर भाजपा के नेता करते रहते हैं तो ऐसे में नरेश बंसल को अब इंडिया शब्द क्यों खराब लगने लगा है