ठुकराल और अरोडा ऐर में जुबानी जंग शुरु, पार्टी की हो रही फजीहत।

Spread the love
ठुकराल का जुबानी बम फूटा तो भाजपा विधायक ने भी पलटवार कर अपनी मिसाइल दाग दी, जी हां ये जंग रुद्रपुर के पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक के बीच है, दोनों ही एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए नजर आ रहे है, शुक्रवार का दिन पत्रकारों के लिए काफी व्यस्तता वाला भी रहा, क्यों कि पहले ठुकराल ने जमकर खबरों का मसाला दिया तो उसके बाद मौदान में उतर गये भाजपा विधायक शिव अरोड़ा, तो उन्होंने भी चटकारे भरा तड़के दार खबरों का मसाला पत्रकार वार्ता कर दे दिया, लिहाजा दोनों के बीच की ये जंग किस बात को लेकर है और क्यों दोनों ही एक बार फिर आमने सामने हो गये है, देखिये खास रिपोर्ट।
 
एक ही नाव में कभी सवार होने वाले भले ही आज अपनी अलग अलग नावों में सवार हों, लेकिन ये दोनों ही रुद्रपुर की जनता के खव्वये है, चुनावी दौर में आरोप प्रत्यारोप भले ही आम बात हो लेकिन रुद्रपुर की जनता को तो लगता है अब हर दिन वहीं माहौल देखने को मिल रहा है, क्योंकि यहां पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक के बीच जुबानी हमला बढता ही जा रहा है, दरअसल बीते दिनों रंगदारी और कार चोरी के मामले में भाजपा के पदाधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद ये पुरा मामला चर्चाओं में आया है कि भाजपा नेताओं के संरक्षण में ही सिडकुल में अवैध वसूली और रंगदारी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है, जिसके बाद भले ही कुछ नेता हवालात की सैर पर भी है ,लेकिन कुछ अन्य लोगों के नामों की चर्चा पर जहां पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक पर तंज कसे तो वर्तमान विधायक शिव अरोरा भी इसका जवाब देने से नहीं चूके… और उन्होंने भी पलटवार कर दस सालों तक पूर्व विधायक का खाका खोल दिया, यही नहीं पूर्व विधायक की पोल खोलने में कोई कसर भी शिव अरोड़ा ने नहीं छोड़ी, दोनों तरफ से हुए इस जुबानी हमले में किसी ने विस्फोट किया तो किसी ने मिसाइल दाग दी, लिहाजा इस पूरे मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठे।
 
बहरहाल पूर्व और वर्तमान विधायक के बीच चली िस जुबानी जंग में इतना तो साफ है कि इस पूरे प्रकरण से जहां भाजपा की छवि धुमिल हुई है वहीं चाहे वर्तमान विधायक पूर्व विधायक के कार्य न करने पर घेर रहे हों तो भी फजीहत पार्टी की ही है, क्योंकि कहते हैं ना सास भी कभी बहू थी, लिहाजा पूर्व के विधायक के नकारापन को गिनना भी पार्टी की छवि पर बट्टा लगाने जैसे है।