आपदा से निपटने के लिए अधिकारियों को दिये सतर्क रहने के सीएम ने निर्देश।

Spread the love

जनपद उधम सिंह नगर भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहियाहेड पावर हाउस सभागार से प्रदेश के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों से वर्चुअल मीटिंग की इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में आपदा राहत हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली साथ ही सभी आला अधिकारियों को संबंधित दिशा निर्देश जारी किए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के समय सभी अधिकारी अलर्ट रहें हमारा उद्देश्य है कि किसी भी प्रकार की आपदा होने पर जल्द से जल्द आपदा ग्रस्त लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके वही मुख्यमंत्री ने लोहियाहेड पावर हाउस गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों के साथ मुलाकात की इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी कि मानसून सीजन चल रहा है प्रदेश में मानसून के कारण कई स्थानों पर आपदा के हालात बने हुए हैं जिस संबंध में आज समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग के दौरान आपदा की स्थिति में तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही सभी अधिकारियों को मानसून के दौरान आपदा की स्थिति में तैयार रहने को निर्देशित किया गया है।