जनपद उधम सिंह नगर भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहियाहेड पावर हाउस सभागार से प्रदेश के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों से वर्चुअल मीटिंग की इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में आपदा राहत हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली साथ ही सभी आला अधिकारियों को संबंधित दिशा निर्देश जारी किए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के समय सभी अधिकारी अलर्ट रहें हमारा उद्देश्य है कि किसी भी प्रकार की आपदा होने पर जल्द से जल्द आपदा ग्रस्त लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके वही मुख्यमंत्री ने लोहियाहेड पावर हाउस गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों के साथ मुलाकात की इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी कि मानसून सीजन चल रहा है प्रदेश में मानसून के कारण कई स्थानों पर आपदा के हालात बने हुए हैं जिस संबंध में आज समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग के दौरान आपदा की स्थिति में तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही सभी अधिकारियों को मानसून के दौरान आपदा की स्थिति में तैयार रहने को निर्देशित किया गया है।