पूर्व विधायक चैंपियन और हरिद्वार सांसद का विरोध।

Spread the love

रुड़की के मिलाप नगर में देर रात जलभराव का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का स्थानीय लोगो ने किया बड़ा घेराव महिलाओं ने सुनाई खरी-खरी काफिला रोककर महिलाओं ने किया हंगामा रास्ते से गुजर रहा उमेश कुमार की गाड़ियों का काफिला रोककर लगाए स्थानीय लोगों ने उमेश कुमार जिंदाबाद के नारे भारी सुरक्षा बल की मौजूदगी में जान बचाकर मिलाप नगर से निकले कुंवर प्रणव और डॉ रमेश पोखरियाल निशंक वही सत्ताधारी नेताओ को मौके से खदेड़ा गया है एक वीडियो भी शोसल मिडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो मे देखा गया है कि निर्दलीय विधायक को दूध से नहलाया जा रहा है । आपको बता दे कि पिछले कई दिनों से लगातार भारी वर्षा से मिलापनगर मोहनपूरा साऊथ सिविल लाइन मे भारी जलभाराव हो गया था जिससे लोग घरो मे कैद होने को मजबूर हो गए थे वही तमाम कोशिशो के बाद भी जिले के सत्ताधारी नेताओ ने पीड़ित लोगो की कोई सुध नहीं ली वही खानपुर विधायक उमेश कुमार को जब मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने खुद ही अपने निजी खर्च से पानी निकासी का कार्य शुरू कर दिया और अब समस्या हल निकता देख हरिद्वार सांसद और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिँह अपने काफ़िले के साथ मौके पर पहुचे जिन्हे देखकर लोगो का पारा चढ़ गया फिर क्या महिलाओ ने भी इन नेताओ को खरी खोटी सुनाई जिसके बाद हंगामा बढ़ता देख सांसद रमेश पोखरियाल और प्रणव सिंह अपने काफ़िले के साथ जान बचाकर भागते नजर आए वही खानपुर विधायक द्वारा बाढ़ से पीड़ित लोगो के लिए फ्री भोजन तक की सुविधा दी हुई है और खुद ही ट्रेक्टर के माध्यम से बाढ़ पीड़ित लोगो का रेसक्यू कर रहे है जिनकी चारो तरफ सराहना की जा रही है और अब लोग उन्हें नायक फ़िल्म का हीरो बता रहे है।